पारडीह कालीमंदिर में नवचंडी महायज्ञ आरंभ
पारडीह कालीमंदिर में नवचंडी महायज्ञ आरंभ(फोटो मनमोहन 12,13)आज पूर्णाहुति, उसके बाद होगा भंडाराहजारों की संख्या में लोग होंगे शामिलजमशेदपुर : पारडीह काली मंदिर में बुधवार प्रात: नवचंडी महायज्ञ एवं रुद्राभिषेक का दो दिवसीय अनुष्ठान विधिवत आरंभ हुआ. विश्व शांति एवं लोक कल्याणार्थ आयोजित होने वाला उक्त अनुष्ठान महंत विद्यानंद सरस्वती के नेतृत्व में आयोजित हो […]
पारडीह कालीमंदिर में नवचंडी महायज्ञ आरंभ(फोटो मनमोहन 12,13)आज पूर्णाहुति, उसके बाद होगा भंडाराहजारों की संख्या में लोग होंगे शामिलजमशेदपुर : पारडीह काली मंदिर में बुधवार प्रात: नवचंडी महायज्ञ एवं रुद्राभिषेक का दो दिवसीय अनुष्ठान विधिवत आरंभ हुआ. विश्व शांति एवं लोक कल्याणार्थ आयोजित होने वाला उक्त अनुष्ठान महंत विद्यानंद सरस्वती के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है. मंदिर के ब्रह्मलीन महंत नागा बाबा दिगंबर शंकरानंद सरस्वती की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उक्त अनुष्ठान की आज पूजा के साथ शुरुआत हुई, जिसके पश्चात आरती की गयी. इसके पश्चात रुद्राभिषेक एवं सहस्र घट का आयोजन किया गया. इसके पश्चात नवचंडी महायज्ञ के तहत दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ हुआ. इसमें पं मधुसूदन शास्त्री के नेतृत्व में पुरुषोत्तम जोशी, संजय शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, केपी पांडेय, एचके पांडेय सहित 11 पंडित यज्ञानुष्ठान संपन्न करा रहे हैं. कल (गुरुवार) यज्ञ की पूर्णाहुति होगी, जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दूर-दूर से आये साधु संतों के अलावा आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालु भोग ग्रहण करेंगे.