गीतों का सब टाइटल पहली बार अंग्रेजी में पेश किया गया

– फोटो डीएस 1लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में बुधवार को संताली फिल्म तांबा तुलसी का वीडियो एलबम लांच किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि झामुमो के युवा नेता बाबूलाल सोरेन, विशिष्ट अतिथि-मतलाडीह के ग्राम प्रधान भादव मुर्मू और मधु सोरेन ने एलबम का लोकार्पण किया. मुख्य अतिथि बाबूलाल ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:05 PM

– फोटो डीएस 1लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में बुधवार को संताली फिल्म तांबा तुलसी का वीडियो एलबम लांच किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि झामुमो के युवा नेता बाबूलाल सोरेन, विशिष्ट अतिथि-मतलाडीह के ग्राम प्रधान भादव मुर्मू और मधु सोरेन ने एलबम का लोकार्पण किया. मुख्य अतिथि बाबूलाल ने कहा कि समाज के युवाओं में मातृभाषा के प्रति लगाव बढ़ा है. वे पाश्चात्य गीत-संगीत को छोड़ संताली में फिल्म व एलबम बना रहे हैं. इसमें पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर, नगाड़ा, बनाम, तिरयो व चोड़चोड़ी आदि का प्रयोग कर रहे हैं. तांबा तुलसी एलबम में झॉलीवुड के सिने कलाकारों ने जलवा बिखेरा है. इसमें भरत मुर्मू, रीमा साहनी, प्रशांत, खुशबू राव, विक्की भूमिज, शिवानी देवगम, दशरथ बेसरा, सोहाग सुगी बेसरा, स्वीटी, मंजू होनहागा, गुलाब सिंह, स्टीफन सोरेन, मंजुला मार्डी, बिरसा हांसदा, अनुप्रिया, गणेश ठाकुर हांसदा, सुरेंद्र टुडू सरीखे सरीखे सिने कलाकारों इस एलबम में बेहतर काम किया है. इस फिल्म व एलबम को मोहन हांसदा ने निर्देशित किया. इसके लिए रेमा हेंब्रम, स्टीफन सोरेन एवं पोरेस हांंसदा ने गीत लिखे हैं. तांबा-तुलसी एलबम में पहली बार गीतों का सब टाइटल अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया है.