कुमार देवब्रत के हाथों में झारखंड की कमान
उपकप्तान जग्गी के अनुभव को नहीं दी गयी तरजीहजमशेदपुर. धनबाद में केरल और झारखंड के बीच खेले गये तीसरे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने एक चौकाने वाला फैसला किया. अनुभवी सौरभ तिवारी की जगह 12 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले बोकारो के कुमार देवब्रत के हाथों में झारखंड टीम की […]
उपकप्तान जग्गी के अनुभव को नहीं दी गयी तरजीहजमशेदपुर. धनबाद में केरल और झारखंड के बीच खेले गये तीसरे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने एक चौकाने वाला फैसला किया. अनुभवी सौरभ तिवारी की जगह 12 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले बोकारो के कुमार देवब्रत के हाथों में झारखंड टीम की कमान थमा दी. वहीं जमशेदपुर के इशांक जग्गी टीम के उपकप्तान थे, और वह इस जगह के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार थे. लेकिन उनको नजरअंदाज किया गया. इशांक जग्गी को कुल 43 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुव है. उन्होंने अबतक इन मैचों में 2750 रन बनाये हैं. वहीं 22 वर्षीय कुमार देब्रत ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 452 रन बनाये. ऐसे में टीम की कमान किसी नये खिलाड़ी को सौंपना टीम के लिए कहीं न कहीं मुश्किलें पैदा कर सकता है. चाहे वह सीनियर जूनियर की बात हो या फिर टीम कांबिनेशन की. इस विषय में प्रभात खबर ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव राजेश वर्मा से बात की. उन्होंने बताया कि सौरभ तिवारी ने पहले मैच के बाद ही कप्तानी छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं कुमार देवब्रत पिछले तीन वर्षों से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं वह अंडर-19 इंडियन टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं. इस लिए टीम की कमान कुमार देवब्रत के हाथों में सौंपी गयी है. टीम इस प्रकार है: रमीज नेमत, सौरभ तिवारी, इशांक जग्गी (उपकप्तान), इशान किशन, विराट सिंह, कुमार देवब्रत (कप्तान), सुमित कुमार, रितूराज सिंह, अजय यादव, शहबाज नदीम, समर कादरी, आशीष कुमार, प्रकाश मुंडा, जसकरण सिंह व कौशल सिंह.
