और आरामदायक होगी स्टील एक्सप्रेस की यात्रा

रेलवे : नये साल का टाटानगर से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को तोहफा- आरामदायक यात्रा के साथ बढ़ेगी ट्रेन की गति वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोलकाता जाने वाले यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन ने टाटानगर- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस (12813/12814) के पुराने कोच को बदलकर एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाने का निर्णय लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

रेलवे : नये साल का टाटानगर से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को तोहफा- आरामदायक यात्रा के साथ बढ़ेगी ट्रेन की गति वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोलकाता जाने वाले यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन ने टाटानगर- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस (12813/12814) के पुराने कोच को बदलकर एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाने का निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि टाटानगर होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की सुविधा है. स्टील एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगने के बाद टाटानगर से हावड़ा तक 250 किलोमीटर का सफर यात्रियों को और अधिक आरामदायक हो जायेगा. एलएचबी कोच हल्का होने के कारण यात्रियों को यात्रा के दौरान झटका नहीं लगता है. भेजा गया प्रस्तावस्टील एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने के संबंध में टाटानगर रेल प्रशासन ने मुख्यालय में एक प्रस्ताव भेजा है. दपू रेलवे मुख्यालय से अनुशंसा के बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा जायेगा.क्या है एलएचबी कोचभारतीय रेल ने यात्रियों को आरामदायक व ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए 2016 तक सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है. यह कोच हल्का होने के कारण ट्रेन की गति बढ़ाने में कारगर है. साथ ही लोगों को बिना धक्का (जर्क) के आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा.

Next Article

Exit mobile version