कोहरे के कारण आधा दर्जन ट्रेनें लेट
कौन ट्रेन कितनी देरनीलांचल एक्सप्रेस16 घंटेसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस15 घंटेपुरुषोत्तम एक्सप्रेस09 घंटेउत्कल एक्सप्रेस07 घंटेजम्मूतवी एक्सप्रेस14 घंटेराजधानी एक्सप्रेस 04 घंटेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे के कारण बुधवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट टाटानगर पहुंची. इससे हजारों यात्री दिनभर परेशान रहे. नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 16 घंटे लेट से रात ढाई बजे के बाद टाटानगर पहुंची. इस […]
कौन ट्रेन कितनी देरनीलांचल एक्सप्रेस16 घंटेसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस15 घंटेपुरुषोत्तम एक्सप्रेस09 घंटेउत्कल एक्सप्रेस07 घंटेजम्मूतवी एक्सप्रेस14 घंटेराजधानी एक्सप्रेस 04 घंटेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे के कारण बुधवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट टाटानगर पहुंची. इससे हजारों यात्री दिनभर परेशान रहे. नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 16 घंटे लेट से रात ढाई बजे के बाद टाटानगर पहुंची. इस ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह साढ़े दस बजे था. इसी तरह नयी दिल्ली-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 घंटे देर से रात पौने आठ बजे पहुंची, जबकि इस ट्रेन का टाटननगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 4.45 बजे है. जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 14 घंटे लेट से रात 12 बजे के बाद टाटानगर पहुंची, जबकि इस ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का समय सुबह 10.20 बजे है. नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नौ घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. वहीं पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस चार घंटे लेट से दोपहर ढाई बजे के बाद टाटानगर पहुंची, जबकि इस ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 10.35 बजे है.विद्युत जीएम एपी सिंह बीमारजमशेदपुर. जमशेदपुर एरिया बोर्ड विद्युत जीएम एपी सिंह को बुखार हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें तीन दिनों तक आराम की सलाह दी है.