पिकनिक स्पॉट पर शराब पी, हुड़दंग की तो जायेंगे जेल (डिमना लेक मंे सुरक्षा व्यवस्था का फोटो एमएम का जुबिली पार्क का रिषी का)
फ्लैग- शहरवासियों की सुरक्षा के प्रशासन ने की तैयारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनववर्ष के पहले दिन पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लोगों को हिदायत दी गयी है कि पिकनिक स्पॉट या सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए, हुड़दंग या छेड़खानी करने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी. सैलानियों की सुरक्षा के […]
फ्लैग- शहरवासियों की सुरक्षा के प्रशासन ने की तैयारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनववर्ष के पहले दिन पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लोगों को हिदायत दी गयी है कि पिकनिक स्पॉट या सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए, हुड़दंग या छेड़खानी करने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी. सैलानियों की सुरक्षा के लिए शहर के किनारे डिमना लेक में फोर्स की तैनाती की गयी है, जिन्हें पूरे क्षेत्र में घूम कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. पारिवारिक पिकनिक का मुख्य केंद्र जुबिली पार्क (जहां लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पार्क मंे पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. डिमना लेक एवं जुबिली पार्क में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. हुडको, भाटिया पार्क, दुमुहानी समेत शहर के अन्य पिकनिक स्पॉटों में भी पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.——————डीसी-एसएसपी ने की बैठक, सभी पिकनिक स्पॉट पर रहेगी सुरक्षाउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस के साथ 31 दिसंबर की रात एवं एक जनवरी को पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक की. बैठक में 31 दिसंबर की रात हुड़दंगियों को रोकने के लिए जांच से लेकर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये. साथ ही एक जनवरी को पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था एवं सड़कों पर क्या ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी इसकी रणनीति तय की.——————नये वर्ष पर पिकनिक स्पॉटों की सुरक्षा के संबंध मंे बैठक की गयी. सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं. – डॉ अमिताभ कौशल, उपायुक्त .