नया साल नया संकल्प (यूनियन)

यूनियन को मजबूत बनायेंगेटाटा वर्कर्स यूनियन को निश्चित तौर पर मजबूत बनायेंगे. हमने अपने अध्यक्ष काल में बेहतर करने का प्रयास किया है. आगे भी अगर मजदूर मौका देंगे तो कमेटी बनाकर पारदर्शी काम करेंगे. मजदूर हित में काम करेंगे. पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियनमजदूरों का विकास होगामजदूरों के विकास के लिए काम करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

यूनियन को मजबूत बनायेंगेटाटा वर्कर्स यूनियन को निश्चित तौर पर मजबूत बनायेंगे. हमने अपने अध्यक्ष काल में बेहतर करने का प्रयास किया है. आगे भी अगर मजदूर मौका देंगे तो कमेटी बनाकर पारदर्शी काम करेंगे. मजदूर हित में काम करेंगे. पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियनमजदूरों का विकास होगामजदूरों के विकास के लिए काम करेंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन हो या फिर जुस्को वर्कर्स यूनियन. मजदूरों के साथ मिलकर मजदूरों का विकास करेंगे. वेज रिवीजन समझौता जुस्को में लंबित है. उसको भी पूरा करने का प्रयास करेंगे. -रघुनाथ पांडेय, अध्यक्ष, जुस्को श्रमिक यूनियनकंपनियों में मजदूर हित में काम करेंगेसभी कंपनियों में मजदूर हित में काम करेंगे. जहां भी वेज रिवीजन समझौता लंबित है. उन सभी कंपनियों में वेज रिवीजन समझौता करेंगे. -राकेश्वर पांडेय, मजदूर नेता, कई यूनियनों के अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version