सीओ से जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग फोटो डीएस 2

संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह क्षेत्र के तुपुडांग निवासी लोखोन भूमिज ने उनकी जमीन कब्जाने की लिखित शिकायत जमशेदपुर अंचलाधिकारी से की है. श्री भूमिज का कहना है कि गोड़ाडीह पंचायत के मौजा खुकड़ाडीह के खाता नंबर-10 के प्लॉट नंबर-320, 321, 322 रकवा 40 कट्ठा जमीन उनकी है. राजकुमार सिंह नामक एक व्यक्ति ने जबरन उनकी पैतृक जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह क्षेत्र के तुपुडांग निवासी लोखोन भूमिज ने उनकी जमीन कब्जाने की लिखित शिकायत जमशेदपुर अंचलाधिकारी से की है. श्री भूमिज का कहना है कि गोड़ाडीह पंचायत के मौजा खुकड़ाडीह के खाता नंबर-10 के प्लॉट नंबर-320, 321, 322 रकवा 40 कट्ठा जमीन उनकी है. राजकुमार सिंह नामक एक व्यक्ति ने जबरन उनकी पैतृक जमीन को कब्जा कर लिया है. वह मेरी जमीन पर मूढ़ी फैक्टरी चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस जमीन पर कृषि कार्य करने पर राजुकमार धमकाता है. उन्होंने सीओ से जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग की है. सीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में तुपुडांग के ग्राम प्रधान-केदर सामद, डेमका सोय, लोखोन भूमिज, लाखो हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version