जादूगोड़ा में बंदी बेअसर
जादूगोड़ा. पूर्वी सिंहभूम बंद का क्षेत्र में बेअसर देखा गया. रोजाना की तरह यूसिल कर्मी डयूटी पर गये, जबकि क्षेत्र के सभी दुकानें खुली रही. बिजली कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस अपने निर्धारित समय पर खुली व बंद हुई. यात्री वाहन नहीं चलने के कारण मुसाबनी से टाटा व हाता में यात्रियों को सवारी गाड़ी नहीं […]
जादूगोड़ा. पूर्वी सिंहभूम बंद का क्षेत्र में बेअसर देखा गया. रोजाना की तरह यूसिल कर्मी डयूटी पर गये, जबकि क्षेत्र के सभी दुकानें खुली रही. बिजली कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस अपने निर्धारित समय पर खुली व बंद हुई. यात्री वाहन नहीं चलने के कारण मुसाबनी से टाटा व हाता में यात्रियों को सवारी गाड़ी नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा.