गोलमुरी क्लब (फोटो दूबेजी)
जैसे-जैसे रात चढ़ती जा रही थी, वैसे-वैसे गोलमुरी क्लब में मस्ती जवां होती जा रही थी. यहां पुराने साल के अंतिम दिन को यादगार बनाने के लिए क्लब में बैले डांस का आयोजन किया गया था. मुंबई और गोवा से आये कलाकारों ने क्लब के सदस्यों को वहां के डांस व गानों पर लोगों को […]
जैसे-जैसे रात चढ़ती जा रही थी, वैसे-वैसे गोलमुरी क्लब में मस्ती जवां होती जा रही थी. यहां पुराने साल के अंतिम दिन को यादगार बनाने के लिए क्लब में बैले डांस का आयोजन किया गया था. मुंबई और गोवा से आये कलाकारों ने क्लब के सदस्यों को वहां के डांस व गानों पर लोगों को झुमाया तो आयोजन में ब्राजील का तड़का भी लगा. जैसे ही घड़ी में 12 बजे तो ‘हैप्पी न्यू इयर’ के साथ क्लब के सदस्यों ने नये साल का स्वागत किया. क्लब के सदस्यों ने कपल डांस व फैमिली गैदरिंग के साथ नये साल का स्वागत किया.