़पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा को16 दंडाधिकारी तैनात

जमशेदपुर. पिकनिक स्पॉट पर शांति व्यवस्था के लिए एसडीओ ने नौ पिकनिक स्पॉटों पर 16 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी एवं कंट्रोल रूम में भी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दंडाधिकारी सहित वीडियो रिकॉर्डिंग टीम भी रहेगी. जुबिली पार्क मंे 4, हुडको में 2, डिमना लेक, थीम पार्क टेल्को, दुमुहानी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:04 PM

जमशेदपुर. पिकनिक स्पॉट पर शांति व्यवस्था के लिए एसडीओ ने नौ पिकनिक स्पॉटों पर 16 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी एवं कंट्रोल रूम में भी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दंडाधिकारी सहित वीडियो रिकॉर्डिंग टीम भी रहेगी. जुबिली पार्क मंे 4, हुडको में 2, डिमना लेक, थीम पार्क टेल्को, दुमुहानी, एग्रिको पार्क, नरवा जादूगोड़ा, रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा, हाथीखेदा मंदिर पटमदा में एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही एमजीएम थाना की पेट्रोलिंग के साथ एक, बिष्टुपुर थाना की पेट्रोलिंग के साथ एक और गोविंदपुर थाना की पेट्रोलिंग सह सुरक्षित में एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.