मानगो : शाम होते ही ताला तोड़ तीन लाख का गहना चोरी(मनमोहन राजा 3-4)

बुधवार की शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच हुई चोरी तीन लाख का गहना व 10 हजार रु पया नकद की चोरी संवाददाता,जमशेदपुर मानगो थाना क्षेत्र के पारस नगर निवासी उदय प्रताप सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने शाम होते ही घर का ताला तोड़ कर करीब तीन लाख रूपया का जेवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:04 PM

बुधवार की शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच हुई चोरी तीन लाख का गहना व 10 हजार रु पया नकद की चोरी संवाददाता,जमशेदपुर मानगो थाना क्षेत्र के पारस नगर निवासी उदय प्रताप सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने शाम होते ही घर का ताला तोड़ कर करीब तीन लाख रूपया का जेवर और दस हजार रुपया नकद की चोरी कर ली. जब उदय प्रताप सिंह अपने घर लौटे तो घर के आलमारी का पूरा समान बिखरा पड़ा था. घटना बुधवार की शाम करीब 6 से सात बजे के बीच की है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मानगो पुलिस ने पहुंच कर घटना की छानबीन की.घटना के संबंध में उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पारसनगर में उनका दो मकान अगल बगल में है. उनके मकान में उनका भतीजा बैठ कर टीवी देख रहा था. शाम को करीब छह बजे वह घर के सभी गेट में ताला बंद कर अपने बगल वाले मकान में चला गया. करीब सात बजे जब उदय प्रताप अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी गेट का ताला टूटा हुआ है. साथ ही कमरा में रखा हुआ आलमारी के लॉकर से सोना-चांदी का पूरा गहना भी गायब था. अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था. चोरी हुई समान – सोने का कानबाली = दो जोड़ा- सोने का कंगन – दो जोड़ा- सोने का चेन – दो पीस- सोने का मंगलसूत्र-1- चांदी का पायल, बिछिया सहित अन्य जेवर.- नकद दस हजार रुपया.

Next Article

Exit mobile version