profilePicture

हेल्थ बुलेटिन – डॉ. आलोक कुमार

डॉ. आलोक कुमार, इएनटी स्पेशलिस्ट कान बहे तो लें डॉक्टरी सलाह लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कान बहने के कई वजहें हो सकती हैं. इसका मुख्य कारण अपर रेस्पेरेटरी ट्रैक में इनफेक्शन है. साधारण बोलचाल की भाषा में कहें तो सर्दी-खांसी के चलते कान बह सकते हैं. इसके चोट लगने से पर्दे में छेद हो जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 1:24 AM

डॉ. आलोक कुमार, इएनटी स्पेशलिस्ट कान बहे तो लें डॉक्टरी सलाह लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कान बहने के कई वजहें हो सकती हैं. इसका मुख्य कारण अपर रेस्पेरेटरी ट्रैक में इनफेक्शन है. साधारण बोलचाल की भाषा में कहें तो सर्दी-खांसी के चलते कान बह सकते हैं. इसके चोट लगने से पर्दे में छेद हो जाने के बाद यदि कान में पानी गया तो भी इनफेक्शन हो सकता है. इसके लक्षणों को देखें तो कान से पस निकलना, कान में दर्द होना, सुनने की क्षमता कम होना जैसे शिकायत हो सकती है. इस तरह के लक्षण दिखायी दे तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए. इससे बचाव के लिए सर्दी से बचें. नदी, पोखर आदि जगहों पर गंदे पानी से नहाने से परहेज करना चाहिए. बीमारी/हेल्थ- कान से पस निकलनालक्षण- कान से पस आना, कान में दर्द, कम सुनायी देना. उपाय- सर्दी से बचकर रहें, नदी, पोखर में स्नान नहीं करें, डॉक्टर की सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version