जगदाचार्य स्वामी उपेंद्रानंद सरस्वती ने किया पुस्तक का लोकार्पण ( उमा.)

भुइयांडीह : कपिल मुनि तिवारी अमृत महोत्सव सह भागवत संपन्न वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह स्थित लाल बिल्डिंग में आयोजित कपिल मुनि तिवारी अमृत महोत्सव एवं भागवत कथा के समापन पर गुरुवार को अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें नैमीषारण्य पाठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी उपेंद्रानंद सरस्वती ने कपिल मुनि तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पुस्तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:03 PM

भुइयांडीह : कपिल मुनि तिवारी अमृत महोत्सव सह भागवत संपन्न वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह स्थित लाल बिल्डिंग में आयोजित कपिल मुनि तिवारी अमृत महोत्सव एवं भागवत कथा के समापन पर गुरुवार को अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें नैमीषारण्य पाठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी उपेंद्रानंद सरस्वती ने कपिल मुनि तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण किया. पुस्तक का शीर्षक वैविध्यपूर्ण विरल व्यक्तित्व कपिल मुनि तिवारी है. स्वामी उपेंद्रानंद सरस्वती ने अपने आशीर्वचन के शब्दों से अभिसिंचित करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया. पुस्तक का प्रकाशन सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन की महोत्सव आयोजन समिति द्वारा किया गया है. महोत्सव में सुबह विंध्याचल से आये श्रीकृष्ण पंडित, अमरकोट के पंडित काशीनाथ मिश्र, बनारस के पंडित इंद्रजीत पांडेय पीलीधोती एवं साथियों ने सुंदरकांड पाठ किया. इसमें भागवत कथा में शामिल महिलाएं भी शामिल हुईं. सामूहिक प्रसाद ग्रहण के साथ महोत्सव संपन्न हुआ. इस अवसर पर आयोजन समिति के डॉ बच्चन पाठक सलिल, श्रीराम पांडेय भार्गव, अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय समेत शहर के कई साहित्यकार, धर्मप्रेमी व गणमान्य लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version