सोनुवा मंे रात को बीडीओ ने घूम-घूम कर बांटा कंबल

फोटो फाईल संख्या 1सोनुवा1 में सोनुवा में रात को कंबल बांटते बीडीओ व अन्यचार जगहोंे पर होगी अलाव की व्यवस्था- बीडीओप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने ठंड के मद्देनजर रात में घूम-घूम कर जरूरमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्हांेने चांदनी चौक, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

फोटो फाईल संख्या 1सोनुवा1 में सोनुवा में रात को कंबल बांटते बीडीओ व अन्यचार जगहोंे पर होगी अलाव की व्यवस्था- बीडीओप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने ठंड के मद्देनजर रात में घूम-घूम कर जरूरमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्हांेने चांदनी चौक, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कंबल का वितरण किया. ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पर बीडीओ से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की. जिस पर श्री साव ने कहा कि दो दिन के भीतर चार जगहों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जायेगी. इस मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक अमित यादव व मुखिया मंगल सिंह भेंगरा को अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सतर्कता बरतने का आदेश दिया है. ठंड से किसी की जान खतरे में हो तो तुरंत अपने मोबाइल नंबर 8294998149 पर सूचित कर सकते हैं. इस मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक प्रेम मोहन, एसआई सोहल लाल, मुखिया अमित अंगरिया, मो अकबर अंसारी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version