बिना सब्सिडीवाला गैस सिलिंडर 48 रुपये सस्ता (सिलिंडर का फोटो)

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :इंडियन ऑयल ने गैस की कीमतों में कटौती करते हुए बिना सब्सिडीवाले गैस सिडिंलर को 48 रुपये सस्ता कर दिया है. 19 किलोवाले गैस के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिसंबर के अंत में किसी तरह का फेरबदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :इंडियन ऑयल ने गैस की कीमतों में कटौती करते हुए बिना सब्सिडीवाले गैस सिडिंलर को 48 रुपये सस्ता कर दिया है. 19 किलोवाले गैस के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिसंबर के अंत में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया. रसोई गैस एसोसिएशन के प्रवक्ता ताराचंद अग्रवाल ने बताया कि 14.2 किलोवाला सब्सिडीवाला गैस सिलिंडर 440.50 रुपये में ही मिलेगा, जबकि नन सब्सिडीवाला 13वां सिलिंडर 791.50 रुपये में मिलेगा. दिसंबर माह में नन सब्सिडीवाले गैस सिलिंडर की कीमत 791.50 रुपये थी. 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत पूर्व की तरह 1453.50 रुपये ही रखी गयी है. 5 किलो के सब्सिडी गैस सिलिंडर की कीमत 164 रुपये है, जबकि 5 किलोवाले नन सब्सिडीवाले गैस सिलिंडर की कीमत भी पिछले माह की तरह 287 रुपये ही तय की गयी है. पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश के बाद इंडियन ऑयल हर माह की अंतिम तिथि को गैस की कीमतों की समीक्षा कर माह की पहली तिथि से नयी कीमतें लागू करता है.

Next Article

Exit mobile version