दो दिनों में ढाई करोड़ का शराब गटक शहरवासी
जमशेदपुर. शहर में 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को लगभग ढाई करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. पिछले साल की तुलना मंे इस साल शराब की कम बिक्री होने की बात सामने आयी है. शहर में अंग्रेजी शराब की 90 दुकानें, 30 बार एवं 8 क्लब हैं. शराब कारोबारी जोगी सिंह के अनुसार पिछले […]
जमशेदपुर. शहर में 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को लगभग ढाई करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. पिछले साल की तुलना मंे इस साल शराब की कम बिक्री होने की बात सामने आयी है. शहर में अंग्रेजी शराब की 90 दुकानें, 30 बार एवं 8 क्लब हैं. शराब कारोबारी जोगी सिंह के अनुसार पिछले साल की तुलना मंे इस वर्ष शराब की कम बिक्री हुई. श्री सिंह के अनुसार इस वर्ष ज्यादा ठंड होने के कारण 31 की रात और 1 जनवरी को लोग कम निकले जिसके कारण शराब की बिक्री पर असर पड़ा.