सच्चा भक्त ही रामनाम का महत्व जानता है : आचार्य रविकांत वत्स रिषी तिवारी
जमशेदपुर. सोनारी दोमुहानी स्थित गीता भवन में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य रविकांत वत्स ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामनाम का कोई मूल्य नहीं है. इसका महत्व वही जानता है, जो राम का सच्चा भक्त है. सत्संग के प्रभाव से लोगों में स्वत: सद्गुण आ जाता […]
जमशेदपुर. सोनारी दोमुहानी स्थित गीता भवन में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य रविकांत वत्स ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामनाम का कोई मूल्य नहीं है. इसका महत्व वही जानता है, जो राम का सच्चा भक्त है. सत्संग के प्रभाव से लोगों में स्वत: सद्गुण आ जाता है. भगवान की भक्ति से नयी दिशा प्राप्त होती है. जब तक विषय वासना शांत नहीं हो जाता है, तब तक प्रभु का सानिध्य प्राप्त नहीं होता है. प्रभु के सानिध्य के बिना जीवन दिशा विहीन होता है. इस अवसर पर माता मुनिया देवी, अर्जुन शर्मा, प्रदुमन ठाकुर, गगन सामंतो, कृष्ण मुरारी, रंजू देवी, गीता, कांता, शशि आदि उपस्थित थे.