रिमझिम फुहार से नव वर्ष का जश्न फीका
बादल व पूरवा हवा के साथ पारा भी चढ़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम के मिजाज ने गुरुवार को नये साल के जश्न को फीका कर दिया. सुबह से ही बादल छाये रहे व पूरवा हवा चलती रही. बावजूद शहर पार्क व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही, लेकिन दोपहर बात रिमझिम फुहार शुरू होने के […]
बादल व पूरवा हवा के साथ पारा भी चढ़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमौसम के मिजाज ने गुरुवार को नये साल के जश्न को फीका कर दिया. सुबह से ही बादल छाये रहे व पूरवा हवा चलती रही. बावजूद शहर पार्क व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही, लेकिन दोपहर बात रिमझिम फुहार शुरू होने के कारण लोगों ने घरों की तरफ रुख कर लिया. दिन में तेज हवा के कारण अपेक्षाकृत अधिक ठंड महसूस की गयी. अधिकतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस कम 25.3 रहा. न्यूनतम तापमान सामान्यत: 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. इस कारण शुक्रवार को भी बादल छाये रहने के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी व आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके में चक्रवात उत्पन्न होने की वजह से मौसम का मिजाज बदला है.