कलीसिया में पहुंचे मसीही, मांगा प्रभु से आशीष
जमशेदपुर. नये साल के पहले दिन मसीही समुदाय के लोग तय समय पर कलीसिया-गिरजाघर में पहुंचे. वहां प्रभु के समक्ष प्रार्थना की, मोमबत्तियां जलायी गयी. गोलमुरी महागिरजा, बिष्टुपुर बेल्डीह समेत अन्य सभी चर्च परिसर में मिस्सा बलिदान के साथ सामूहिक प्रार्थना कर प्रभु से आशीष मांगा. बिशप स्वामी ने सभी सदस्यों से अपील किया कि […]
जमशेदपुर. नये साल के पहले दिन मसीही समुदाय के लोग तय समय पर कलीसिया-गिरजाघर में पहुंचे. वहां प्रभु के समक्ष प्रार्थना की, मोमबत्तियां जलायी गयी. गोलमुरी महागिरजा, बिष्टुपुर बेल्डीह समेत अन्य सभी चर्च परिसर में मिस्सा बलिदान के साथ सामूहिक प्रार्थना कर प्रभु से आशीष मांगा. बिशप स्वामी ने सभी सदस्यों से अपील किया कि वे प्रभु के बताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करें. जिससे उन्हें न केवल बेहतर जिंदगी मिलेगी, बल्कि वे दूसरों के काम भी आयेंगे. चर्च परिसर में मिस्सा बलिदान के बाद प्रार्थना हुई.