लाफार्ज में केक कटा (फोटो है)
जमशेदपुर. लाफार्ज में केक काट कर नव वर्ष का शुभारंभ किया गया. कंपनी के उपाध्यक्ष सह प्लांट हेड आरटी वारके ने यूनियन व प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से केक काट कर सभी को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए सेफ्टी के साथ बेहतर उत्पादन की अपील की. इस अवसर पर कंपनी के […]
जमशेदपुर. लाफार्ज में केक काट कर नव वर्ष का शुभारंभ किया गया. कंपनी के उपाध्यक्ष सह प्लांट हेड आरटी वारके ने यूनियन व प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से केक काट कर सभी को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए सेफ्टी के साथ बेहतर उत्पादन की अपील की. इस अवसर पर कंपनी के एजीएम जेएल मर्रे, रोशन यादव, आरके शर्मा, आनंद पांडेय, यूनियन के महामंत्री विजय खान, सहायक सचिव संजीव श्रीवास्तव, संजय सिंह, केसी सिंह, राजदीप सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. कंपनी में सर्वाधिक उत्पादन 40 लाख एमटी होने पर सभी को बधाई भी दी गयी.