सोनारी : बंद मकान में लगी आग( फोटो : हैरी का25 )
संवाददाता,जमशेदपुर सोनारी सिद्धु-क ान्हु बस्ती के राजेश लोहार के मक ान में आग लगने से घर का पूरा समान जल कर खाक हो गया. मौके पर घटना स्थल पहुंची दमकल की दो गाडि़यों ने आग पर काबू पाया. घटना गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे की है. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पहले […]
संवाददाता,जमशेदपुर सोनारी सिद्धु-क ान्हु बस्ती के राजेश लोहार के मक ान में आग लगने से घर का पूरा समान जल कर खाक हो गया. मौके पर घटना स्थल पहुंची दमकल की दो गाडि़यों ने आग पर काबू पाया. घटना गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे की है. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पहले स्वयं ही आग को बुझाने का प्रयास किया. बताया जाता है कि राजेश लोहार पाइप का काम करता है. वह सोनारी के शुरु लोहार के घर पर किराये में रहता था. राजेश नव वर्ष के मौके पर अपने रिश्तेदार के घर घूमने के लिए गये थे. उसी बीच रात को बंद घर में अचानक धुआं उठने लगा. आस पास के लोगों ने धुआं देख कर उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन घर में ताला बंद होने के कारण एसबेस्टस के छत को तोड़ आग को बुझाने की कोशिश की गयी. इस दौरान सोनारी पुलिस को भी आग लगने क ी सूचना दी गयी. जिसके बाद सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार गुप्ता ने मौके पर आकर भीड़ को हटाया. गैस सिलिंडर फटने से बचाघर में आग लगने से गैस सिलिंडर भी पूरी तरह से गर्म हो गया था. थोड़ी देर होने पर गैस सिलिंडर में आग पकड़ सकता था. लेकिन दमकल कर्मी ने सिलिंडर को घर से निकाल कर उसे ठंडा किया. जिससे बड़ी घटना टल गयी. करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.