नौ दुकानें जलीं, 30 लाख का नुकसान

जमशेदपुर: सोनारी थाना के पीछे स्थित गुदड़ी बाजार में बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे आग लगने से नौ दुकानें जल गयीं. सूचना पाकर पहुंचा झारखंड अग्‍िशमन और टाटा स्टील के दमकलों ने आग पर काबू पाया. इस कारण ज्यादा दुकानें प्रभावित नहीं हो पायी. घटना में करीब 30 लाख रुपये से अधिक का नुकसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:16 AM

जमशेदपुर: सोनारी थाना के पीछे स्थित गुदड़ी बाजार में बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे आग लगने से नौ दुकानें जल गयीं. सूचना पाकर पहुंचा झारखंड अग्‍िशमन और टाटा स्टील के दमकलों ने आग पर काबू पाया. इस कारण ज्यादा दुकानें प्रभावित नहीं हो पायी. घटना में करीब 30 लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.

कई दुकानदार सड़क पर आ चुके हैं. रात करीब डेढ़ से पौने दो बजे की घटना है. बताया जाता है कि सोनारी गुदड़ी बाजार की एक दुकान से लोगों ने आग की लपटें उठते देखा. वहां होटलों में सोने वाले कर्मचारियों सहित बाजार के सभी दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस बीच दमकल सही समय में आ गया, जिसने आग पर काबू पाने की कोशिश की. वहीं थोड़ी देर बाद जुस्को की ओर से बिजली का कनेक्शन काटा गया, जिसके बाद सामान्य व्यवस्था बहाल हो पायी.

नये साल का दिन गम में तब्दील: नये साल के जश्न के दिन बाजार में गम का माहौल देखने को मिला. सभी दुकानदार पीड़ित दुकानदारों के साथ खड़े हो गये हैं. तत्काल राहत के लिए सारे दुकानदारों ने चंदा किया है, ताकि प्रभावितों को किसी तरह मदद की जाये.

दुकानदारों ने असामाजिक तत्वों की साजिश बताया: दुकानदारों द्वारा सोनारी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है. इस आवेदन में बताया गया है कि रात के वक्त दुकानों में आग लगने की घटना असामाजिक तत्वों की साजिश का हिस्सा है. असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगायी, जिससे उन लोगों को नुकसान हुआ. इन लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग की.

जुस्को से नाराजगी: दुकानदारों की मांग है कि बाजार में पक्का दुकानें बनाने की इजाजत दी जाये. पक्का दुकान अगर बनाने दिया जाता तो ऐसे हादसे को टाला जा सकता था. इन लोगों में जुस्को के प्रति नाराजगी है.

Next Article

Exit mobile version