सड़कों का चौड़ीकरण दिलायेगी जाम से मुक्ति

जमशेदपुर: जमशेदपुर को स्वच्छ और विकसित बनाने में आम जनता का सहयोग बेहद जरूरी है. सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिससे दुर्घटना को रोका जा सके. सड़कों के चौड़ीकरण से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, लेकिन इसके लिए जनता को भी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा. टाटा स्टील के एमडी टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:17 AM

जमशेदपुर: जमशेदपुर को स्वच्छ और विकसित बनाने में आम जनता का सहयोग बेहद जरूरी है. सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिससे दुर्घटना को रोका जा सके. सड़कों के चौड़ीकरण से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, लेकिन इसके लिए जनता को भी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने नये वर्ष पर शहरवासियों से यह अपील की. श्री नरेंद्रन गुरुवार को नव वर्ष के स्वागत में रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में केक काटने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ श्री नरेंद्रन ने केक काटे और सभी ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी.

मौके पर कंपनी के उपाध्यक्ष कॉरपोरेट रिलेशंस सुनील भास्करन और टिनप्लेट के पूर्व एमडी आरएन शर्मा मौजूद थे. श्री नरेंद्रन ने कहा कि बीता वर्ष (2014) काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. इसमें माइंस संकट सहित कई सारी चुनौतियां कंपनी के समक्ष रही. उन्होंने बताया कि साल के 52 सप्ताह में से 16 सप्ताह नोवामुंडी माइंस में उत्पादन बंद था, जबकि ओड़िशा में आठ सप्ताह तक उत्पादन प्रभावित था. कार्यक्रम का संचालन जेनी शाह ने किया.

सड़कों का चौड़ीकरण व म्यूनिसिपल वेस्ट पर निवेश करेगी कंपनी. शहर की सड़कों के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है. सड़कों का चौड़ीकरण और म्यूनिसिपल वेस्ट (कचरा) पर कंपनी निवेश करेगी, ताकि आगामी दिनों में नागरिक सुविधाएं बढ़ायी जा सके.

आयरन ओर माइंस के क्लियरेंस से बड़ी राहत

टाटा स्टील के एक कर्मचारी के मुख्यमंत्री बनने पर एमडी ने कहा कि रघुवर दास के पुरुषार्थ के कारण यह संभव हो सका है. लोकतंत्र में ही ऐसा संभव है. उन्होंने बताया कि आयरन ओर माइंस को क्लियरेंस देकर सरकार ने अपनी गति दिखा दी है. सरकार क्रियाशील है. राज्य के विकास के हर कदम पर टाटा स्टील निश्चित तौर पर बेहतर काम करेगी.

माइंस को लेकर हुई दिक्कतें, ओड़िशा संकट भी दूर होगा.टाटा स्टील के एमडी ने बताया कि अयस्क को लेकर काफी दिक्कत हुई है. करीब पांच मिलियन टन का आयात टाटा स्टील ने किया है. उन्होंने बताया कि ओड़िशा में लौह अयस्क के लिए जनवरी तक का लाइसेंस मिल गया है. जनवरी के बाद इस दिशा में भी तेजी से काम किया जायेगा. निश्चित तौर पर इस संकट से कंपनी उबर जायेगी. कंपनी को आर्थिक तौर पर माइंस संकट के कारण काफी घाटा हुआ है.

ये मौजूद थे : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, भरत वसानी, विजय आनंद मूनका, दिनेश चौधरी, टाटा स्टील के पूर्व जीएम आरपी त्यागी, कंपनी के उपाध्यक्ष सुरेश दत्त त्रिपाठी, दिगंबर हांसदा व अन्य मौजूद थे.

आदिवासियों के विकास पर काम होगा

उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों के विकास पर काम किया जायेगा. हमलोगों ने सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिए काफी काम किया है. ट्राइबल कॉनक्लेव इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में भी कंपनी तेजी से काम करेगी.

मार्च तक धरातल पर उतरेगा कलिंगानगर प्रोजेक्ट . टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि कलिंगानगर प्रोजेक्ट मार्च तक धरातल पर उतर जायेगा. इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. पहले चरण में 25 हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है. उसके बाद कुल मिला कर 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश कंपनी करने जा रही है.

शहर का विकास पहली प्राथमिकता

टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि शहर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए हमलोग काम कर रहे हैं. सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. आगामी दिनों में शहर के तेजी से विकास के लिए हमलोग निवेश करेंगे. शहरवासियों को भी इसके लिए आगे आना होगा और विकास में सहभागी बनना होगा.

सुरक्षा पर सबको ध्यान देने की जरूरत है

श्री नरेंद्रन ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है. इसमें शहरवासियों को सहयोग करना होगा. दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर चलें और ट्रैफिक सिगनल का अनुपालन करें. टाटा स्टील कंपनी के भीतर सुरक्षा पर ध्यान दे रही है, लेकिन शहर में नियमों का अनुपालन करना जनता की जवाबदेही है. जिम्मेदार नागरिक के तौर पर सबको काम करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version