मकर संक्रांति पर टुसू एवं बुढ़ी गाड़ी नाच प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, राजनगरमकर संक्रांति पर्व के अवसर पर चुकाह बुरू राजनगर की ओर से को-ऑपरेटिव बैंक राजनगर के पीछे आगामी 15 जनवरी को विराट मेला एवं 16 जनवरी को आदिवासी बुढ़ी गाड़ी नाच का आयोजन किया गया है. मेला के संबंध में जानकारी देते हुए मेला के अध्यक्ष बासुदेव राउत ने बताया कि आगामी 15 जनवरी […]
प्रतिनिधि, राजनगरमकर संक्रांति पर्व के अवसर पर चुकाह बुरू राजनगर की ओर से को-ऑपरेटिव बैंक राजनगर के पीछे आगामी 15 जनवरी को विराट मेला एवं 16 जनवरी को आदिवासी बुढ़ी गाड़ी नाच का आयोजन किया गया है. मेला के संबंध में जानकारी देते हुए मेला के अध्यक्ष बासुदेव राउत ने बताया कि आगामी 15 जनवरी को टुसू मेला में प्रथम पुरस्कार चार हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार, तृतीय दो हजार, चतुर्थ एक हजार पांच सौ एवं प्रत्येक टुसू को सांत्वना पुरस्कार 151 रुपये दिये जायेंगे. बुढ़ी गाड़ी नाच में प्रथम पुरस्कार दो हजार एक एवं द्वितीय पुरस्कार एक हजार पांच सौ एक रुपया पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. मेले में 13 जनवरी से 16 जनवरी तक मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया गया है. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता गणेश माहली उपस्थित रहेंगे. मेले को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है.