को-ऑपरेटिव पीजी भवन निर्माण की जांच करेगी यूजीसी
-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मुख्यालय ने क्षेत्रीय कार्यालय को दिया निर्देश-कॉलेज में 4.86 करोड़ की लागत से हो रहा है भवन निर्माणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता की टीम को-ऑपरेटिव कॉलेज में निर्माणाधीन पीजी भवन की जांच करेगी. इस संबंध में यूजीसी मुख्यालय, नयी दिल्ली ने क्षेत्रीय कार्यालय को निर्देश दिया है. कॉलेज […]
-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मुख्यालय ने क्षेत्रीय कार्यालय को दिया निर्देश-कॉलेज में 4.86 करोड़ की लागत से हो रहा है भवन निर्माणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता की टीम को-ऑपरेटिव कॉलेज में निर्माणाधीन पीजी भवन की जांच करेगी. इस संबंध में यूजीसी मुख्यालय, नयी दिल्ली ने क्षेत्रीय कार्यालय को निर्देश दिया है. कॉलेज में 4.86 करोड़ की लागत से पीजी भवन का निर्माण कराया जा रहा है. समिति ने की थी शिकायतजुगसलाई विकास समिति के महासचिव व छात्र नेता राजीव दूबे ने भवन निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी. कॉलेज के प्राचार्य को शिकायत पत्र सौंपते हुए उसकी प्रतिलिपि राज्यपाल सह कुलाधिपति, केंद्रीय शिक्षा (एमएचआरडी) मंत्री, राज्य के शिक्षा मंत्री, यूजीसी व कोल्हान विश्वविद्यालय को प्रेषित की थी. शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए यूजीसी ने यह कार्रवाई की है. साथ ही शिकायतकर्ता को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी है. राजीव ने बताया कि भवन निर्माण में 16 एमएम की छड़ के बदले 11 एमएम की छड़ लगाये गये हैं. फ्लाई एस की गुणवत्ता आदि को लेकर भी शिकायत की गयी है.कॉलेज को जानकारी नहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यूजीसी द्वारा भेजे गये पत्र की जानकारी दी है, लेकिन कॉलेज को यूजीसी का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, न ही जांच से संबंधित कोई सूचना मिली है.