सड़क डायवर्सन हुआ किचड़मय, फंसे वाहन
24 घंटे से सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क में आवागमन वाधितफोटो फाईल संख्या 2सोनुवा1 में डायवर्सन में फसे वाहनप्रतिनिधि ,सोनुवा सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्या मार्ग पर पिछले 24 घंटे से वाहनों का आवागमन बाधित है़ जिससे लोगांे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात को मुख्य सड़क के गोलमुंडा, आसनतलिया व बैधमारा […]
24 घंटे से सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क में आवागमन वाधितफोटो फाईल संख्या 2सोनुवा1 में डायवर्सन में फसे वाहनप्रतिनिधि ,सोनुवा सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्या मार्ग पर पिछले 24 घंटे से वाहनों का आवागमन बाधित है़ जिससे लोगांे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात को मुख्य सड़क के गोलमुंडा, आसनतलिया व बैधमारा समीप बने डायवर्सन के वाहन फंस गये़ जिसके बाद सड़क में जाम लग गया़ ज्ञात हो कि विगत कई माह से सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क का निमार्ण कार्य चल रहा है़ जिसमें पुल-पुलियां का निर्माण करने के लिए उसे तोड़ कर डायवर्सन बनाया गया है़ लेकिन गुरूवार को हुए बारिश के कारण डायवर्सन कीचड़ों से भर गया है़ जिसमें वाहन फंस गये हैं. सड़क मंें आवागमन बाधित होने के कारण सोनुवा व गोईलकेरा आदि जगहों से चक्रधरपुर,चाईबासा जाने वाले बसों को वापस सोनुवा लौटना पड़ा़ लोगों का कहना है कि डायवर्सन निर्माण मंे सिर्फ मिट्टी का प्रयोग होने से यह स्थिति हो रही है़ ग्रामीणों ने ०सड़क निर्माण कर रही साउथ-ईस्ट कंपनी के ऊपर सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाया है़ बारिश वजह से हो रही परेशानी : प्रोजेक्ट मैनेजरइस संबंध में सड़क निर्माण कर रही साउथ-ईस्ट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आरपी गुप्ता ने कहा कि अचानक बारिश होने के कारण यह स्थिति बन गयी है. कंपनी द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है़ जल्द ही सड़क निर्माण में बन रहे डयवर्सन को दुरुस्त कर लिया जायेगा़.