मौलाना खुशतर नूरानी को शान- ए- इसलाम अवार्ड
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर रुहानी मर्कज की ओर से 2015 का शान- ए- इसलाम अवार्ड मौलाना खुशतर नूरानी आलीग को दिया जायेगा. मौलाना खुशतर नयी दिल्ली माहनामा जाम- ए- नूर के संपादक हैं. चार जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे साकची डीएम लाइब्रेरी के पास आयोजित समारोह में उक्त सम्मान से उन्हें नवाजा जायेगा. 2014 का शान- […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर रुहानी मर्कज की ओर से 2015 का शान- ए- इसलाम अवार्ड मौलाना खुशतर नूरानी आलीग को दिया जायेगा. मौलाना खुशतर नयी दिल्ली माहनामा जाम- ए- नूर के संपादक हैं. चार जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे साकची डीएम लाइब्रेरी के पास आयोजित समारोह में उक्त सम्मान से उन्हें नवाजा जायेगा. 2014 का शान- ए- इसलाम अवार्ड मौलाना हजरत मौलाना फरीदुद्दीन अशरफी सिवानी को दिया जायेगा. यह सम्मान उन्हें उनके मजहबी तालीमी और रुहानी खिदमात के लिए प्रदान किया जायेगा. इस मौके पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय का भी अभिनंदन किया जायेगा. मर्कज के अध्यक्ष हसन रिजवी ने तमाम आशिकान ए रसूल स. से आयोजन में शामिल होने की अपील की है.