मुख्य बातें – 944 आजीवन सदस्य चुनेंगे कार्यकारिणी सदस्यों को .- 32 सीट के लिए 65 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव – तीन सीट पर पहले ही प्रत्याशी हो चुके है निर्विरोध घोषित – सुबह 9:30 बजे शुरू होगी आम सभा की बैठक – आम सभा के बाद होगा गुप्त मतदान से चुनाव संवाददाता, जमशेदपुर मिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार( 4 जनवरी) को परिषद के गोलमुरी स्थित कार्यालय में होगा. चुनाव कार्यकारिणी के शेष 32 सीटों पर होगा. इससे पूर्व सुबह साढ़े नौ बजे परिषद की आमसभा होगी, इसके बाद गुप्त मतदान से चुनाव होगा. परिषद की कार्यकारिणी सीट की तीन सीटों पर नामांकन के दौरान ही रोहित कुंवर, राजेश कुमार झा और सुजीत कुमार झा निर्विरोध घोषित हो चुके थे. बाकी 32 सीट पर 65 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. परिषद के 944 आजीवन सदस्य कार्यकारिणी सदस्यों को चुनेंगे. निर्वाचित कार्यकारिणी के चुने गये 35 सदस्य आमसभा में परिषद के एक अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, तीन संयुक्त सचिव और तीन सहायक सचिव और एक प्रेस प्रभारी को चुनेंगे. चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण झा और महासचिव शिशिर झा की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. अध्यक्ष सोनारी और महासचिव साकची सीट से दूसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं. परिषद के सभी सदस्यों की निगाहें इन दोनों सीटों पर लगी हुई हैं. गोविंदपुर,गम्हरिया के एक-एक सीट पर दो प्रत्याशी होने से मुकाबला सीधा है. बाकी सीटों पर मुकाबला कहीं- कहीं त्रिकोणीय तो कहीं चतुष्कोणीय है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मिथिला सांस्कृतिक परिषद का चुनाव कल
मुख्य बातें – 944 आजीवन सदस्य चुनेंगे कार्यकारिणी सदस्यों को .- 32 सीट के लिए 65 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव – तीन सीट पर पहले ही प्रत्याशी हो चुके है निर्विरोध घोषित – सुबह 9:30 बजे शुरू होगी आम सभा की बैठक – आम सभा के बाद होगा गुप्त मतदान से चुनाव संवाददाता, जमशेदपुर मिथिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement