बेल्डीह ग्राम में एनएसएस का स्पेशल कैंप शुरू (फोटो : 2 एनएसएस-1 व 2)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से गोद लिये गये बेल्डीह ग्राम में शुक्रवार से स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप 08 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दारा सिंह गुप्ता ने वोलेंटियर्स के साथ बैठक कर कैंप की रूप-रेखा पर चर्चा की. इसमें बताया […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से गोद लिये गये बेल्डीह ग्राम में शुक्रवार से स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप 08 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दारा सिंह गुप्ता ने वोलेंटियर्स के साथ बैठक कर कैंप की रूप-रेखा पर चर्चा की. इसमें बताया गया कि वोलेंटियर सर्वप्रथम गांव का सर्वे करेंगे. इसमें प्रश्नोत्तर के माध्यम से ग्रामीणों के रहन-सहन, शिक्षा, आय, स्वास्थ्य आदि की जानकारी एकत्र की जायेगी. इसके आधार पर समस्या जानने के साथ ही ग्रामीणों को उसके निदान बताये जायेंगे. इसके अलावा गांव के मुखिया के सहयोग से कैंप की गतिविधियों के संचालन किया जायेगा. एक सप्ताह के दौरान वोलेंटियर्स के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, नशामुक्ति, टीकाकरण, संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय आदि पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद प्रो गुप्ता व कैंप में भाग ले रहे सभी 50 वोलेंटियर्स ने गांव में सर्वे कार्य आरंभ कर दिया. गांव के मुखिया वीरेन उर्फ खौरा ने हरसंभव सहयोग करने की बात कही.