रिदम ने गिनायी उपलब्धियां (फोटो ऋषि)
जमशेदपुर. रिदमज (चेंज योर लाइफ स्टाइल) के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर अपनी उपलब्धियां गिनायीं. संस्थान की अर्चना बख्शी ने बताया कि कागलनगर सोनारी में प्रतिभाओं को आयाम दे रहा है. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा सर्वप्रथम जमशेदपुर पर आधारित गानों पर नृत्य का संचालन किया जो कि जमशेदजी के 100 वें […]
जमशेदपुर. रिदमज (चेंज योर लाइफ स्टाइल) के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर अपनी उपलब्धियां गिनायीं. संस्थान की अर्चना बख्शी ने बताया कि कागलनगर सोनारी में प्रतिभाओं को आयाम दे रहा है. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा सर्वप्रथम जमशेदपुर पर आधारित गानों पर नृत्य का संचालन किया जो कि जमशेदजी के 100 वें जन्मोत्सव पर प्रस्तुत किया गया. संस्थान द्वारा मानसिक एवं शारीरिक नि:शक्त बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. गरीब बच्चों को भी मंच दिया जा रहा है.