सोनारी दोमुहानी में भागवत कथा का तीसरा दिन
‘राम नाम से इच्छाओं से मुक्ति मिलती है’लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी दोमुहानी में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को कथावाचक रविकांत वत्स ने कहा कि कलियुग में वह व्यक्ति महान है, जिसे भगवान की लीला सुनने का अवसर प्राप्त होता है . भक्त और भगवान के बीच गहरा संबंध होता […]
‘राम नाम से इच्छाओं से मुक्ति मिलती है’लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी दोमुहानी में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को कथावाचक रविकांत वत्स ने कहा कि कलियुग में वह व्यक्ति महान है, जिसे भगवान की लीला सुनने का अवसर प्राप्त होता है . भक्त और भगवान के बीच गहरा संबंध होता है. मनुष्य को सदकर्म अपनाना चाहिएजीवन में जो जैसा करता है, वैसा ही फल मिलता है. दुख तब होता है, जब किसी चीज पर हमारा मन लग जाता है. मन की इच्छाओं का अंत कभी नहीं होता है. इच्छा निरंतर है. राम नाम से ही इससे मुक्ति मिलती है. मनुष्य को सद्कर्म का मार्ग अपनाना चाहिए. इस अवसर पर माता मुनिषा देवी, कृष्ण मुरारी, अर्जुन शर्मा, गगन सामंतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.