मुसलिम बहुल इलाके में साफ-सफाई की मांग

-शोहदा- ए- करबला कमेटी ने डीसी को छह सूत्री मांग पत्र सौंपाजमशेदपुर. शोहदा- ए- करबला कमेटी ने हजरत मोहम्मद (स.अ.व) के जन्मोत्सव पर निकलनेवाले जुलूस- ए- मोहम्मदी को लेकर उपायुक्त को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा है. कमेटी के सरपरस्त अनवर अली ने धार्मिक चैनल क्यू टीवी, मदनी चैनल, पीस टीवी समेत अन्य कई का प्रसारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

-शोहदा- ए- करबला कमेटी ने डीसी को छह सूत्री मांग पत्र सौंपाजमशेदपुर. शोहदा- ए- करबला कमेटी ने हजरत मोहम्मद (स.अ.व) के जन्मोत्सव पर निकलनेवाले जुलूस- ए- मोहम्मदी को लेकर उपायुक्त को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा है. कमेटी के सरपरस्त अनवर अली ने धार्मिक चैनल क्यू टीवी, मदनी चैनल, पीस टीवी समेत अन्य कई का प्रसारण जिसका स्थानीय केबुल ऑपरेटर द्वारा बंद कर दिया गया है, इसे फिर से चालू कराने की मांग की है. इसके अलावा मुसलिम बहुल एरिया में सफाई अभियान चलाने का निर्देश तीनों निकाय के साथ-साथ टाटा स्टील को देने, इन क्षेत्रों में नियमित पेयजलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, जुलूस- ए- मोहम्मदी के अवसर पर शाम चार बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने, जुलूस के दौरान फायर बिग्रेड- एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपनेवालों में बदरुल आलम, मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद अब्बास अली, हसीन अहमद, हमीद, मेराज खान, शौकत हुसैन आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version