अधिकतम पारा न्यूनतम के करीब, 4.5 मिमी बारिश
आज भी मौसम खराब, कल से बादल छंटने की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिन भर बादल छाये रहने के साथ बारिश से शुक्रवार को शहर व आसपास के हिस्से में जन जीवन प्रभावित रहा. बारिश व दिन में भी कुहासे की वजह से अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आयी. यह न्यूनतम के करीब पहुंच गया. अधिकतम तापमान […]
आज भी मौसम खराब, कल से बादल छंटने की संभावनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिन भर बादल छाये रहने के साथ बारिश से शुक्रवार को शहर व आसपास के हिस्से में जन जीवन प्रभावित रहा. बारिश व दिन में भी कुहासे की वजह से अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आयी. यह न्यूनतम के करीब पहुंच गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 05.0 डिग्री सेल्सियस कम 20.8 और न्यूनतम 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बारिश 4.5 मिलीमीटर दर्ज की गयी. इस कारण पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक ठंड महसूस की गयी.24 घंटे बाद राहत की उम्मीदमौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे तक हवा का निम्न दबाव बने रहने की संभावना है. ऐसे में शनिवार को भी बादल छाये रहने के साथ ही बारिश भी हो सकती है. इससे दिन के (अधिकतम) तापमान में और गिरावट आ सकती है. यह न्यूनतम तापमान के बराबर भी पहुंच सकता है. उसके बाद रविवार, 4 जनवरी से बादल छंटने के साथ फिर से ठंड बढ़ेगी.जन जीवन प्रभावितबेमौसम बारिश व कुहासे के कारण दिन में रोशनी काफी कम रही. कई घरों व प्रतिष्ठानों में दिन में भी बल्ब जलते रहे. बारिश ने बाजारों को प्रभावित किया. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में व सड़कों पर आवाजाही कम रही. शिक्षण संस्थानों में भी उपस्थिति प्रभावित हुई.
