उपकरण खरीद का पुराना टेंडर रद्द
– एमजीएम अस्पताल में क्रय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय (फ्लैग)- 23 करोड़ का निकलना है टेंडर- हर विभाग के लिए होगी उपकरण की खरीदारी – आज खुलेगा 2014-15 का नया टेंडर संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में उपकरण खरीद के लिए शुक्रवार को टेंडर खोलने के लिए क्रय समिति की एक बैठक बुलायी […]
– एमजीएम अस्पताल में क्रय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय (फ्लैग)- 23 करोड़ का निकलना है टेंडर- हर विभाग के लिए होगी उपकरण की खरीदारी – आज खुलेगा 2014-15 का नया टेंडर संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में उपकरण खरीद के लिए शुक्रवार को टेंडर खोलने के लिए क्रय समिति की एक बैठक बुलायी गयी. बैठक में क्रय समिति के सदस्यों ने पुराने टेंडर को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि इसमें पुरानी तकनीक के समान हैं. साथ ही इसकी दर भी ज्यादा है. इस दर पर अत्याधुनिक मशीनें खरीदी जा सकती हैं. नया टेंडर खोलने के लिए शनिवार को बैठक बुलायी गयी है. बैठक में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी सहित सभी विभागाध्यक्ष व क्रय समिति के सदस्य मौजूद थे. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी ने बताया कि अस्पताल के हर विभाग के लिए उपकरण की खरीदारी के लिए सरकार ने लगभग 23 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये हैं. इसके लिए टेंडर मंगाया गया था. जिसको शनिवार को खोला जायेगा.