जमशेदपुर पहुंचा बोल्ट एरिना

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर में बोल्ट एरिना लांच करने की घोषणा की. कंपनी अपने ग्राहकों के साथ रचनात्मक तरीके से जुड़े रहना चाहती है. इसके मद्देनजर कंपनी द्वारा अपने तरह की एक अनूठे इंटरेक्टिव केंद्र के तौर पर बोल्ट एरिना का गठन किया गया है, जहां ग्राहक टाटा मोटर्स की नयी स्पोर्टी हैचबैक कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:03 PM

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर में बोल्ट एरिना लांच करने की घोषणा की. कंपनी अपने ग्राहकों के साथ रचनात्मक तरीके से जुड़े रहना चाहती है. इसके मद्देनजर कंपनी द्वारा अपने तरह की एक अनूठे इंटरेक्टिव केंद्र के तौर पर बोल्ट एरिना का गठन किया गया है, जहां ग्राहक टाटा मोटर्स की नयी स्पोर्टी हैचबैक कार बोल्ट के बारे में सबकुछ जानने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं. इस एरिना की शुरुआत शहर में हो चुकी है और आने वाले सप्ताह में इसे अन्य जगहों पर भी ले जाया जायेगा. इस मौके पर टाटा मोटर्स के यात्री कार कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि हम अपनी शानदार स्पोर्टी हैचबैक-बोल्ट को लांच करने की तैयारी में हैं और हम अपने ग्राहकों के साथ जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. बोल्ट के साथ हम अपनी होरिजोनेक्सट रणनीति पर खासतौर पर ध्यान देते हुए व्यापक बदलाव से परिचय करायेंगे. इस कार की समीक्षा करने वाले सभी लोगों द्वारा इसे बेहद सराहे जाने के बाद बोल्ट अब बोल्ट एरिना के जरिये अपने ग्राहकों के करीब आयी है. हमारा मकसद अपने ग्राहकों को इसके लांच से पहले ही ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए एक मंच मुहैया करना है. बोल्ट एरिना 28 जनवरी तक शहर में रहेगा. बोल्ट एरिना को रचनात्मक तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि ग्राहकों को इस कार के साथ जुड़ने और इसके लांच होने से पहले ही कार के बारे में तमाम जानकारियां हासिल करने का अच्छा मौका मिल सके.

Next Article

Exit mobile version