डॉग शो जेआरडी में आज से
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दो दिवसीय डॉग शो का आयोजन शनिवार से किया जा रहा है. जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा इसका आयोजन किया गया है. शो का उद्घाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन करेंगे. इसमें जज के रूप मे साउथ अफ्रीका की एलिजाबेथ ए वेलिंगटन और फिलीपिंस की मेरिबल पीसी, भारत […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दो दिवसीय डॉग शो का आयोजन शनिवार से किया जा रहा है. जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा इसका आयोजन किया गया है. शो का उद्घाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन करेंगे. इसमें जज के रूप मे साउथ अफ्रीका की एलिजाबेथ ए वेलिंगटन और फिलीपिंस की मेरिबल पीसी, भारत के श्याम मेहता और टी प्रीतम होंगे. सभी ब्रिड के मुख्य जज भारत के एमपी बट्ट होंगे. शो में भाग लेने के लिए 276 ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. भाग लेने वाले डॉग के प्रमुख नस्ल डॉग शो में अमेरिकन कॉकर स्पेनियल, बिगल, फॉक्स टेरियर, शी ट्यू, साइबेरियन हस्की, पग्स, जर्मन शेफर्ड, रोयवेलियर्स, डोबरमैन, लैब्राडोर, ग्रेट डेन व अन्य ब्रिड का प्रदर्शन होगा. होगी ओबिडिएंसी टेस्ट पहले दिन डॉग की ओबिडिएंसी टेस्ट होगी, जबकि दूसरे दिन ऑल शो का आयोजन किया जाएगा. ओबिडिएंसी टेस्ट में 57 प्रतिभाग करेंगे.