नव वर्ष पर टाटा मोटर्स में केक कटासंवाददाताजमशेदपुर : नव वर्ष के उपलक्ष्य में टाटा मोटर्स में केक काटकर कंपनी के बेहतर भविष्य की कामना की गयी. टाटा मोटर्स के टॉप गियर रूम में प्लांट हेड एबी लाल व यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटा. अपने संबोधन मंे एबी लाल ने चेयरमेन का संबोधन पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा कि कंपनी को नंबर वन ब्रांड बनाना है जिसके लिए सभी को अपने स्तर से बेहतर करना होगा. यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी वैसे भी गुणवत्ता के प्रति काफी सजग है और गुणवतापूर्ण वाहन बनाने की दिशा में हर स्तर से प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाजार की जो स्थिति दिख रही है उसके अनुसार कंपनी व कर्मचारी दोनो का भविष्य उज्जवल है. इस अवसर पर महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, मानस मिश्रा, संजय वर्मा, विशाल बादशाह, रंजीत धर, राजीव श्रीवास्तव, यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष शमशेर खान, टुकर सिंह, सतीश मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
टाटा मोटर्स को नंबर वन ब्रांड बनाना है : एबी लाल
नव वर्ष पर टाटा मोटर्स में केक कटासंवाददाताजमशेदपुर : नव वर्ष के उपलक्ष्य में टाटा मोटर्स में केक काटकर कंपनी के बेहतर भविष्य की कामना की गयी. टाटा मोटर्स के टॉप गियर रूम में प्लांट हेड एबी लाल व यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटा. अपने संबोधन मंे एबी लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement