जमशेदपुर पहुंचा टाटा मोटर्स का स्पोर्टी कार बोल्ट एरिना (फोटो है टाटा मटोर्स बोल्ट एरिना के नाम से)
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की नयी स्पोर्टी हैचबैक कार बोल्ट एरिना लांच होने से पहले संभावित ग्राहकों के लिए जमशेदपुर पहुंच गयी है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर कार डिवीजन के अध्यक्ष मयंक पारीक के अनुसार बोल्ट एरिना 28 तक शहर में रहेगी जिससे ग्राहकों को इससे जुड़ने व लांच से पहले ही कार के बारे […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की नयी स्पोर्टी हैचबैक कार बोल्ट एरिना लांच होने से पहले संभावित ग्राहकों के लिए जमशेदपुर पहुंच गयी है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर कार डिवीजन के अध्यक्ष मयंक पारीक के अनुसार बोल्ट एरिना 28 तक शहर में रहेगी जिससे ग्राहकों को इससे जुड़ने व लांच से पहले ही कार के बारे में तमाम जानकारी हासिल करने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा है कि कंपनी का मकसद ग्राहकों को इसके लांच होने के पहले ही ब्रांड के साथ जुड़ने व प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है. कंपनी ने ग्राहकों से इसे जोड़ने के उद्देश्य से शहर में लायी है तथा आने वाले हफ्ते में इसे अन्य जगहों पर भी ले जाया जायेगा.