पुलिस को नहीं मिला सुराग, खंगाल रही है कॉल डिटेल
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पोस्ट ऑफिस रोड बैकुंठनगर रोड नंबर चार से अपहृत उद्यमी भगवान दास गुप्ता का चौथे दिन तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस रागमढ़ से बरामद भगवान दास के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. मामले को लेकर बाहर गयी पुलिस टीम लौट […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पोस्ट ऑफिस रोड बैकुंठनगर रोड नंबर चार से अपहृत उद्यमी भगवान दास गुप्ता का चौथे दिन तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस रागमढ़ से बरामद भगवान दास के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. मामले को लेकर बाहर गयी पुलिस टीम लौट आयी है. पुलिस ने भगवान दास की पत्नी से कुछ बिंदुओं पर जानकारी हासिल की है. जिला पुलिस ने बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा है. भगवान दास के नजदीकी मित्र मंडली पर भी पुलिस की नजर है. कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस टीम को कुछ हाथ नहीं लगा है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस के हाथ एक नंबर लगा है, जिसकी जांच में बात सामने आ रही है कि उक्त नंबर अपराधी गिरोह का हो सकता है. पुलिस उस नंबर पर डिटेल काम कर रही है. मालूम हो कि 29 दिसंबर 14 को भगवान दास एक्टिवा गाड़ी से आकाश गंगा मार्केट स्थित कार्यालय गये थे. उसके बाद वह घर नहीं लौटे. मानगो थाना में भगवान दास के बेटा के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.