पीएन सिंह पर विरोधियों ने की बयानबाजी

पीएन सिंह की कथनी-करनी में अंतर : गुलाम मोइनुद्दीनजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के कमेटी मेंबर गुलाम मोइनुद्दीन ने कहा है कि पीएन सिंह की कथनी व करनी में काफी अंतर है. उन्होंने कहा कि जब ग्रेड वार्ता चल रही थी उस दौरान रघुवर दास ने बयान दिया था कि कर्मचारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 1:03 AM

पीएन सिंह की कथनी-करनी में अंतर : गुलाम मोइनुद्दीनजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के कमेटी मेंबर गुलाम मोइनुद्दीन ने कहा है कि पीएन सिंह की कथनी व करनी में काफी अंतर है. उन्होंने कहा कि जब ग्रेड वार्ता चल रही थी उस दौरान रघुवर दास ने बयान दिया था कि कर्मचारियों का ग्रेड जल्द व बेहतर होना चाहिए पर इसके कुछ दिनों के बाद तत्कालीन अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा था कि रघुवर जी आप अपना एरिया देखिये व हमलोगों को अपना एरिया देखने दीजिए. उन्होंने कहा कि पर जब रघुवर दास मुख्यमंत्री बन गये तो यही पीएन सिंह उनके घर पर नजदीकी बढ़ाने के प्रयास में गये थे. चाचा-भतीजा एक ही सिक्के के दो पहलू : मंगलेश्वरयूनियन के कमेटी मेंबर मंगलेश्वर सिंह ने कहा है कि पीएन सिंह यूनियन का कार्यालय, यूनियन का कार और घर के बगल में कंपनी का क्वार्टर पर कब्जा जमाये हुए हैं, पर जब यह छीना जायेगा तो अखबारो में बयान देंगे कि मैने तो सारी सुविधा वापस कर दी. उन्होंने कहा कि भतीजा किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो चाचा को नहीं ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि चाचा का नेता और भतीजा का नेता कौन है.

Next Article

Exit mobile version