टॉपर टिप्स 5 असंपादित
नाम- तनुश्री पॉलमाता व पिता का नाम- रीना पॉल व शांतिमय पॉलदसवीं में स्कोर- 10 सीजीपीएवर्तमान स्कूल -विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को सेलेबस पर कंसंट्रेट करते हुए ज्यादा से ज्यादा करें प्रैक्टिस लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर से पूरी की. जिसमें मैंने 10 सीजीपीए स्कोर किया था. वहीं […]
नाम- तनुश्री पॉलमाता व पिता का नाम- रीना पॉल व शांतिमय पॉलदसवीं में स्कोर- 10 सीजीपीएवर्तमान स्कूल -विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को सेलेबस पर कंसंट्रेट करते हुए ज्यादा से ज्यादा करें प्रैक्टिस लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर से पूरी की. जिसमें मैंने 10 सीजीपीए स्कोर किया था. वहीं अभी मैं विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को से ग्यारहवीं में पीसीएम सब्जेक्ट लेकर पढ़ायी कर रही हूं. जब मैं दसवीं में थी तो उस समय सारे सेलेबस को ध्यान में रखते हुए पूरे कंसंट्रेशन के साथ पढ़ायी करती थी. इसके साथ ही मैंने सारे सब्जेक्ट को इग्जामिनेशन के पहले ही पढ़ लिया था. और मैं ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस पर ध्यान देती थी. जो भी स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड देने की तैयारी कर रहे हैं. जरुरी यह है कि अपना सारा सब्जेक्ट पहले ही क्लीयर कर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. क्योंकि आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे ऐसे में प्रश्नों को सॉल्व करने की स्पीड के साथ साथ कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. इसलिए जरुरी है कि सभी सब्जेक्ट को अच्छी तरह से पढ़ कर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. इसके साथ ही पिछले 10 सालों के प्रश्न पत्रों को हल किया करती थी. स्टूडेंट्स को भी ऐसा ही करना चाहिए. ऐसे में वो अच्छे से अच्छा स्कोर कर सकते हैं.