रघुवर पहुंचे ससुराल, याद आयी बारात

संयोग : बारात आयी थी, तब भी बारिश हो रही थी, सीएम के रूप में पहुंचे, तब भी हुई बारिश जमशेदपुर : रांची लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास सोनारी बुधराम मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल पहुंचे. ससुराल में श्री दास का भव्य स्वागत किया गया. सर्किट हाउस से निकलने के बाद श्री दास सोनारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:05 AM
संयोग : बारात आयी थी, तब भी बारिश हो रही थी, सीएम के रूप में पहुंचे, तब भी हुई बारिश
जमशेदपुर : रांची लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास सोनारी बुधराम मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल पहुंचे. ससुराल में श्री दास का भव्य स्वागत किया गया. सर्किट हाउस से निकलने के बाद श्री दास सोनारी पहुंचे. श्री दास ने बुधराम मोहल्ला मिलन अखाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की.
हनुमान मंदिर से श्री दास पैदल ही ससुराल पहुंचे. वहां पूर्व से मौजूद पत्नी के चारों भाई किशोर साहु, तरुण साहु, खेमराज साहु, दीपक साहु, उनकी पत्नी, बच्चे, रिश्तेदार समेत बस्तीवासियों ने फूल माला से मुख्य मंत्री का भव्य स्वागत किया और आरती उतारी. ससुराल पहुंच कर श्री दास ने चाय पीने की फरमाइश की और चाय पी. लगभग 20 से 25 मिनट तक श्री दास अपने ससुराल में रूके. बच्चों को प्यार किया और तसवीरें खिंचवायी.
सास-ससुर को याद कर भावुक हुए मुख्यमंत्री. श्री दास ने पुराने दिनों को याद करते हुए वहां मौजूद लोगों को बताया कि जब उनकी शादी की बात चल रही थी उस समय ससुर( स्वर्गीय बलदेव साहु) को पता था कि होने वाला दामाद राजनीति कारणों से जेल आता-जाता रहता है. इसके बावजूद ससुर ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए उन्हें बेटी दी. श्री दास ने अपने शादी के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उनकी बारात सोनारी पहुंची थी उस समय भी बारिश हो रही थी और आज भी बारिश हो रही है. परिवार के लोगों से मिलने के बाद श्री दास एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version