तार कंपनी-जेम्को में 23 आश्रितों को जॉब
जमशेदपुर : तार कंपनी और जेम्को में 23 कर्मचारी पुत्रों को नौकरी मिली है. कर्मचारियों की आवश्यकता व यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की पहल पर कंपनी ने नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम के तहत 23 को नौकरी दी है. इस स्कीम के तहत तार कंपनी में 18 कर्मियों के आश्रितों की बहाली हुई है, जिसमें 12 […]
जमशेदपुर : तार कंपनी और जेम्को में 23 कर्मचारी पुत्रों को नौकरी मिली है. कर्मचारियों की आवश्यकता व यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की पहल पर कंपनी ने नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम के तहत 23 को नौकरी दी है.
इस स्कीम के तहत तार कंपनी में 18 कर्मियों के आश्रितों की बहाली हुई है, जिसमें 12 युवक, 6 युवतियां हैं. वहीं जेम्को में पांच कíमयों (4 युवक व 1 युवती) के आश्रितों को मौका मिला है. इस स्कीम के तहत वैसे कर्मियों ने आवेदन दिये थे जो बीमारी के कारण नौकरी करने में परेशानी महसूस कर रहे थे. इस स्कीम में चयनित कर्मचारियों का अंतिम कार्यकाल 31 दिसंबर था और 1 जनवरी से उनके आश्रितों को काम मिल गया.
स्कीम में चयनित कर्मचारियों के आश्रितों को तीन साल के प्रशिक्षण पर रखा जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 3000-3500-4000 रुपये स्टाइपेंड दिया जायेगा. बहाल लोगों को वही क्वार्टर आवंटित रह जायेगा जिसमें कर्मचारी पूर्व में रह रहे थे.