स्प्रे मार कर 2.5 लाख की चोरी
जमशेदपुर: मानगो, टीचर्स कॉलोनी निवासी टिस्को के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णा सिंह के घर में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर 2.5 लाख रुपये के सामान चुरा लिया. जिसमें लैपटॉप, नगद 4 हजार, सोने के गहने आदि शामिल है. सुबह नींद खुलने के बाद परिवार को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित […]
जमशेदपुर: मानगो, टीचर्स कॉलोनी निवासी टिस्को के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णा सिंह के घर में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर 2.5 लाख रुपये के सामान चुरा लिया. जिसमें लैपटॉप, नगद 4 हजार, सोने के गहने आदि शामिल है.
सुबह नींद खुलने के बाद परिवार को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. बकौल कृष्णा सिंह उनका परिवार देर रात 2 बजे के बाद ही सोता है. रात को सोने से पूर्व घर के ग्रिल में दो ताले लगाये थे. उन्हें अंदेशा है कि रात के 2 से 6 बजे के बीच चोरी हुई है.
कृष्णा सिंह रात के समय दो-तीन बार उठते भी थे लेकिन कल रात उठ नहीं पाये. जिस कारण उन्होंने आशंका जतायी है कि स्प्रे का भी प्रयोग किया गया होगा. मानगो में चोरी की घटनायें बढ़ीत्न मानगो में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. हाल में इसे पूरे इलाके में यह दसवीं घटी है. शंकोसाई, रामनगर, जवाहरनगर, डिमना में चोरियां हो चुकी हैं.