व्यवसायी अपहरण मामले में एसएसपी से मिले भाजपाई (फोटो उमा 1)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो से अपहृत व्यवसायी भगवान प्रसाद गुप्ता की सकुशल रिहाई की मांग पर भाजपा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में एसएसपी से मिला. एसएसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस गंभीरता से केस पर काम कर रही है, जल्द उन्हें खोज लिया जायेगा. भगवान दास की पत्नी रेणुका गुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:04 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो से अपहृत व्यवसायी भगवान प्रसाद गुप्ता की सकुशल रिहाई की मांग पर भाजपा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में एसएसपी से मिला. एसएसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस गंभीरता से केस पर काम कर रही है, जल्द उन्हें खोज लिया जायेगा. भगवान दास की पत्नी रेणुका गुप्ता ने बताया कि उनके पति 29 दिसंबर से लापता हैं. इस कारण घर के लोग काफी परेशान हैं. एसएसपी से मिलने वालों में राम सिंह मुंडा, कमल किशोर, संजीव सिंह, राजीव सिंह, राजेश सिंह, उमा शंकर सिंह, प्रमोद शर्मा, संजय सिंह, संतोष चौहान, विकास सिंह, गब्बू लाल जायसवाल, अजय जायसवाल, अशोक जायसवाल, अजय गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, अनूप जायसवाल, मेवालाल जायसवाल, मंजू जायसवाल, अरविंद जायसवाल, शिव कुमार सिंहानिया, विक्की भालोटिया, मोती जायसवाल, दिनेश जायसवाल सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version