कॅरियर टिप्स : जेमोलॉजिस्ट का कोर्स भी है बेहतर
नाम : अजय बर्भयाप्रोफेशन : जेमोलॉजिस्टट्रेडीशनल कोर्स से अलग अब स्टूडेंट्स ऐसी पढ़ाई करना चाहते हैं, जिसमें पैसे तो कम लगें, लेकिन कमाई अच्छी हो. ऐसे में इन दिनों जेमोलॉजिस्ट का कोर्स करना काफी लाभप्रद हो सकता है. ये एक ऐसा कोर्स है, जिसका क्रेज हमेशा से ही बरकरार रहता है. इस कोर्स के तहत […]
नाम : अजय बर्भयाप्रोफेशन : जेमोलॉजिस्टट्रेडीशनल कोर्स से अलग अब स्टूडेंट्स ऐसी पढ़ाई करना चाहते हैं, जिसमें पैसे तो कम लगें, लेकिन कमाई अच्छी हो. ऐसे में इन दिनों जेमोलॉजिस्ट का कोर्स करना काफी लाभप्रद हो सकता है. ये एक ऐसा कोर्स है, जिसका क्रेज हमेशा से ही बरकरार रहता है. इस कोर्स के तहत आपको नेचुरल और आर्टीफिशियल जेम्स और जेम स्टोन्स के बारे में पढ़ाया जाता है. इसमें कई तरह के डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज अवेलेबल हैं. वैसे मुंबई में स्थित जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वेलरी और दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी को जेमोलॉजिस्ट के कोर्स के लिए काफी बेहतर माना जाता है. जेमोलॉजी को एस्ट्रोलॉजी का ही एक अंग माना जाता है. एस्ट्रोलॉजी के तहत जेमोलॉजी को भी पढ़ाया जाता है. जहां तक बात है स्कोप की तो जेमोलॉजी का कोर्स करके आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं. इसके अलावा इंडिया और इंडिया के बाहर कई दूसरे देशों जैसे श्री लंका, ब्राजील, कोलंबिया, साउथ अफ्रीका आदि में जेमोलॉजिस्ट की काफी डिमांड है. इस कोर्स को करने के बाद आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.