गरीब वृद्धों के बीच बांटा कंबल
– एसडीएम और एसडीपीओ ने गरीब वृद्घों के बीच बांटे कंबलफोटो : 03 चांडिल 1- कंबल देते एसडीएम और एसडीपीओ़चांडिल . कड़ाके की ठंड को देखते हुए चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता और एसडीपीओ बिमल कुमार ने गरीब वृद्घों के बीच कंबल का वितरण किया़ दोनों पदाधिकारियों ने क्षेत्र में घुम घुमकर जरुरतमंद […]
– एसडीएम और एसडीपीओ ने गरीब वृद्घों के बीच बांटे कंबलफोटो : 03 चांडिल 1- कंबल देते एसडीएम और एसडीपीओ़चांडिल . कड़ाके की ठंड को देखते हुए चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता और एसडीपीओ बिमल कुमार ने गरीब वृद्घों के बीच कंबल का वितरण किया़ दोनों पदाधिकारियों ने क्षेत्र में घुम घुमकर जरुरतमंद लोगों को कंबल दिया़ मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह घने कोहरे और आसमान में छाये बादल के साथ हो रही हल्की बूंदा बांदी के बीच फदलोगोडा काली मंदिर के पास जाकर गरीब वृद्घों को कंबल दिया गया. इसके बाद घाट दुलमी के पास बिरहोर बस्ती में गरीब वृद्घों को कंबल दिया गया.