छोटा गोविंदपुर : 78 यूनिट रक्त संग्रह फोटो दुबेजी
– ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति का रक्तदान शिविर संपन्न संवाददाता, जमशेदपुर ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की ओर से छोटा गोविंदपुर ( मिथिला भवन, सुभाष नगर) में आयोजित रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खान, बैक ऑफ इंडिया की […]
– ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति का रक्तदान शिविर संपन्न संवाददाता, जमशेदपुर ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की ओर से छोटा गोविंदपुर ( मिथिला भवन, सुभाष नगर) में आयोजित रक्तदान शिविर में 78 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खान, बैक ऑफ इंडिया की गोविंदपुर शाखा के महाप्रबंधक शशिधारी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार झा, महासचिव शिशिर कुमार झा, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार झा, एमसी मधुकर आदि उपस्थित थे. मंच की अध्यक्षता नवकांत झा, मंच का संचालन डॉ अशोक अविचल, स्वागत भाषण महासचिव बच्चन झा, स्वस्ति वाचन पंडित सुधानंद झा, जय- जय भैरवी वंदना पंडित दामोदार झा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति के उपाध्यक्ष बसंत कुमार मिश्र ने किया. डॉ आशा मिश्र व गणपति मिश्र सम्मानित मिथिला साहित्यकार आशा मिश्र और उनके पति डॉ गणपति मिश्र को समिति की ओर से शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. साहित्य अकादमी (नयी दिल्ली) मूल पुरस्कार दिये जाने की घोषणा पर उन्हें सम्मानित किया गया. आशा मिश्र को साहित्य अकादमी (नयी दिल्ली) मूल पुरस्कार उनकी उपन्यास कृति ‘ उचाट ‘ के लिए दिया गया है.