नेत्र ज्योति महायज्ञ में 1360 लोग लाभान्वित फोटो ऋषि 8, 9

संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में शनिवार को नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, विधायक मेनका सरदार, जेमीपॉल के प्रबंध निदेशक आदर्श अग्रवाल, समाजसेवी गोविंद दोदराजका, नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह और डॉ सुशील बाजोरिया ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में शनिवार को नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, विधायक मेनका सरदार, जेमीपॉल के प्रबंध निदेशक आदर्श अग्रवाल, समाजसेवी गोविंद दोदराजका, नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह और डॉ सुशील बाजोरिया ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मुख्य अतिथि सरयू राय ने कहा कि राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बिना सरकारी सहायता के समाज के सहयोग से संचालित हो रहा है. आंखों से लाचार व मोतियाबिंद ग्रस्त लोगों को नयी रोशनी प्रदान कर रहा है. शिविर में आये 1360 नेत्र रोगियों की जांच की गयी. इनमें से 280 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. इन सभी का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार व सोमवार को किया जायेगा. मौके पर जिला पर्षद राज कुमार सिंह, ओम प्रकाश गर्ग, श्रवण कुमार देबुका, कमल पूरी, मलय सेन, राकेश मिश्रा, चंद्रमोहन सिंह, डीके घोष, श्याम सुंदर दीपक भालोटिया, सत्यनारायण अग्रवाल, रतन जोशी, विजय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.